मंडी में भारी बारिश से बादल फटा, 1 की मौत, 7 लापता, 25 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया, मंडी में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए।
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात को भारी बारिश हुई है। यहां पर कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। अब शख्स की मौत हुई है, जबकि सात लोग लापता है। 25 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है और राहत और बचाव का काम चल रहा है। फिलहाल, बारिश का क्रम जारी है। भारी बारिश के चलते मंडी जिले में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात को करसोग के पुराना बाजार (पंजराट), कुट्टी, बरल, ममेल, भ्याल में फ्लैश फ्लड आ गए और कई गाड़ियां बह गई। यहां पर ही एक शख्स की मौत हुई है। इन इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और बड़ी संख्या में गाड़ियां बहीं हैं।
उधर, गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। यहां पर मां बेटी को बचा लिया गया, लेकिन सात लोग सैलाब में बह गए हैं।
डीएसपी तरनजीत सिंह के बोल
करसोग के डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चल रहा है।
जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के बोल
गत रात्रि से जारी भारी बारिश एवं भूस्खलन तथा अधिकांश सड़क मार्ग बाधित होने इत्यादि के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन ने 1 जुलाई, 2025 को मंडी जिला के अंतर्गत सभी स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।