हिमखबर डेस्क
हमीरपुर जिले के भोटा के पास आज सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना भोटा के पास हुई जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लुढ़क गई। बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। बस के लुढ़कते ही अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।