नगरोटा बगवां/ कांगड़ा, राजीव जसबाल
पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत दिन में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक गाड़ी में एक व्यति का शव अधजली हालत मिलने से सनसनी फैल गई है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत रिन पंचायत में टीका वणी योल के एक युवक की अधजली लाश उसी की टैक्सी में मिली है।
27 वर्षीय पंकज चौधरी टीकावणी का रहने वाला था। बताया जा रहा है युवक अभी अविवाहित था। जानकारी के मुताबिक वे सवारी लेकर गया था। झियोल रोड पर उसकी कार सुबह लोगों ने देखी और पुलिस को सूचित किया।
थाना प्रभारी नगरोटा बगवां श्याम लाल शर्मा ने बताया ऐसा लग रहा है कि किसी ने मार कर कार को जलाने की कोशिश की है। फॉरेंसिक टीम भी मौका वारदात पर पहुंच गई है ओर साक्ष्य जुटाने में लगी है।