हटली जंवाला में खड्ड में मिली 22 वर्षीय युवती की लाश, स्थानीय पंचायत की ही निवासी थी 22 वर्षीय युवती, मुर्दाली माता के पास मिली मृत देह, दो दिन से लापता थी युवती, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर विधानसभा की हटली जंवाला के मुर्दाली माता मंदिर के पास एक युवती की लाश मिली है। स्थानीय पंचायत के प्रधान सुभाष चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह युवती दो दिनों से लापता थी।
उन्होंने बताया कि युवती की माता सिविल अस्पताल नूरपुर में जब दवाई लेने गई थी तो वापिस आने पर यह 22 वर्षीय युवती घर पर नहीं थी।
प्रधान ने बताया कि घरवालों के अनुसार वो कई बार मुर्दाली माता जाने की बात कहती थी। जब जहां आकर उसी तलाश की तो उसका शव जहां पर मिला।
अब मौत का कारण क्या है यह पुलिस जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।