Bilaspurupdate एक ही गांव 36 लोगों समेत 107 नए कोरोना पाजिटिव

--Advertisement--

Image

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

बिलासपुर जिले में रविवार काे अब तक 107 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव ललवान में 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोसरियां सैक्टर-6 से दो, बामटा में 1, जमथल कोलडैम से 1, ऋ षिकेश से 1, गेहड़वीं से 1, बरमाणा में 3, गांव कोठी बैहना जट्टां में 3, गांव अमरपुर में 4, गांव दून कोटलु में 8, गांव बल्लू में 3, डियारा सैक्टर बिलासपुर कंटेनमैंट जोन में 9, गांव उतापड़ डाकघर माकड़ी में 3, नकराणा में 1, कंनफारा में 3, डोबा करोट में 1, हरनोड़ा के गांव देवला में 3, पंजगाईं में 1, गांव ललवान में 36, न्यायिक परिसर घुमारवीं के समीप आवासीय कॉलोनी में 1, नगर परिषद घुमारवीं के इंदिरा वार्ड में 6, गांव दाबला में 1, घुमारवीं में 1, घुमारवीं के वार्ड नंबर-3 में 1, कलरी में 1, गांव ठंडोड़ा में 5, मकराणा में 2, गुग्गा गेहड़वीं में 1, नघ्यार के बुखर में 1, भेड़ी में 2 तथा गांव बांडा में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिले में देर शाम तक और मामले आने की सूचना है, जिसके चलते काेराेना मरीजाें का आंकड़ा बढ़ सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related