धर्मशाला, राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज इंस्टीटूशन्स व स्थानीय निकाय चुनाव का दौर है, चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच, DC काँगड़ा राकेश प्रजापति की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी होगा।
इतना ही नहीं उनके समर्थन में प्रचार कर रहे लोगों को भी यह टेस्ट करवाना होगा। जब भी कोई प्रत्याशी प्रचार के लिए लोगों के पास जाएगा तो उसे कोरोना रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। प्रजापति की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी व उनके पक्ष में प्रचार करने वाले अपने निकटतम अस्पताल में जा कर पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और फिर प्रचार के लिए जाएं। जाहिर है यह कदम कोरोना से बचाव के चलते उठाया गया है।