मंडी, 16 अप्रैल – अजय सूर्या
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, ये बात सुनने में अच्छी लगती है। लेकिन रियल लाइफ में सार्थक करने वाले इक्का – दुक्का ही होते है। वो संतुष्ट नहीं था, लिहाजा कोशिश करता रहा, आखिर में मंजिल मिल ही गई है।
हिमाचल प्रदेश के “मंडी” जनपद के सरकाघाट उपमंडल से संबंध रखने वाले 30 वर्षीय अनमोल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।
अनमोल ने देश भर में 438 वां रैंक हासिल किया है। पिता कृष्णा नंद हाल ही में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। होनहार बेटे के पिता आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत थे। माता उषा मिनी विधानसभा जिला परिषद की सदस्य हैं।
बातचीत के दौरान माता उषा ने बताया कि बेटे की कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि अनमोल का छोटा भाई भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई थी।
अब बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण करके न सिर्फ परिवार और क्षेत्र को बल्कि समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अनमोल ने एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है।
HAS में किया था टॉप
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में अनमोल ने हाल ही में समूचे प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया था। मौजूदा समय में शिमला के टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात है। अनमोल रोजाना 10 घंटों से ज्यादा पढ़ाई करने के बाद ये मुकाम हासिल किया है। मेहनत के दम मुकाम हासिल किया है।