राजपुरा पंचायत गांव परोही की सुश्री बनिता देवी का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) देवघर झारखंड नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित- अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
बिलासपुर के राजपुरा पंचायत गांव परोही की बनिता देवी सपुत्री चेतराम ठाकुर का चयन झारखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के लिए हुआ है यह जानकरी अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने दी।
देश भर में आयोजित की जाने वाली NORCET-6 की परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। जिसमे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला गाँव परोही की स्थाई निवासी बनिता देवी सुपुत्री चेत राम ठाकुर का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), देवघर झारखण्ड में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पूजनीय माता-पिता तथा पुरे परिवार दिया है। जिन्होंने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए भरपूर समय दिया और उन्होंने अपने आज तक रहे सभी गुरुजनों और मार्गदर्शन करने वालों का भी धन्यवाद किया है।
बनिता देवी की प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय परोही और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा, जिला बिलासपुर (हि० प्र०) में हुई, उसके बाद उन्होंने GNM और Post B. Sc. (नर्सिंग) की शिक्षा कोल वैली इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर (हि० प्र०) से प्राप्त की है।
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा हमारे इलाके और गांव के बच्चे बहुत आगे बढ़ रहे हैं। जिससे परिवार, गांव व इलाके नाम रोशन किया है। ये बड़े गर्व और खुशी की बात है।
माता पिता परिवार व गांव में खुशी का मौहल है। माता व पिता चेत राम ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए बेटी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकायें दी।