शिमला- जसपाल ठाकुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा ईकाई द्वारा स्वामि विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष पर स्वामी विवेकानंद कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन कोटशेरा में किया जा रहा है । अखिल भारतीय वद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानन्द की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर पूरे में अनेक प्रकार को खेल कूद प्रतियोगिताओं क आयोजन करती है।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कोटशेरा ईकाई सचिव आकाश वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द की जयंती से लेकर 23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती तक युवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है और इस दौरान पूरे देश मे अनेक प्रकार की खेल प्रतयोगिताएं व अनेक संकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कोटशरा ईकाई के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसका शुभारंभ 19 जनवरी को हुआ है। इस प्रतियोगिता में कुल 21 टीमों ने भाग लिया है। जिसमे कल 6 मैच खेले गए है और प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है। जिसमे आज दोपहर तक 5 मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच FC शोगी एवम कोटशेरा में खेला गया और इस मैच में कोटशेरा की टीम ने जीत दर्ज करके अगले राउंड मे प्रवेश कर लिया है।
इकाई से सचिव योगेश शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल को खेल की भावना के साथ खेला जा रहा है और कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।
जारीकर्ता
आकाश वर्मा
इकाई सचिव
8219862415