नाबालिक छात्रा से सामूहिक रेप करना समाज के लिए अमाननीय घटना – एसएफआई
शिमला – रजनीश ठाकुर
आज दिनाक 19-7- 2023 को एसएफआई शिमला शहरी कमेटी द्वारा राष्ट्रीय कमेटी के आवाह्न पर ABVP के बलात्कारी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहरी अध्यक्ष नीतिश ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का असली चरित्र उजागर हो चुका है।
जोधपुर,राजस्थान में पिछले दिनो हुई बलात्कार की घटनाओ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के असली चरित्र को उजागर किया है। पहली घटना 16 जुलाई 2023 की सुबह JNVU विश्वविद्यालय कैम्पस में हुई। इस घटना में तीन आरोपियों ने एक नाबालिक दलित लड़की के साथ गैंगरेप को विश्वविद्यालय के कैम्पस में अंजाम दिया।
इस घटना के तीनो आरोपीयों समुंदर सिंह, भटम सिंह व धर्मपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमे से दो विश्वविद्यालय के विद्यार्थी है और एक ने एड्मिशन के लिए आवेदन किया है। पुलिस व मीडिया के मुताबिक तीन आरोपीयों का सम्बंध ABVP से चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले लोकेंद्र सिंह से है। ये सभी लोग लोकिन्दर सिंह के लिए प्रसार- प्रचार कर रहे थे व ABVP नेता लोकिन्दर सिंह ने ही इन्हे रहने क लिए कमरा मुहैया करवाया था।
17 जुलाई को एक और मामले में युवती ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रामलाल परिहार ओसियां पर आरोप लगाया है कि रामलाल परिहार ने पीड़िता से संगठन के बड़े पदों का झांसा देकर करीब 6-7 लाख रुपये ऐंठ लिए और पैसे वापस मांगने पर युवती के घर पर जाकर रामलाल परिहार ने युवती को चाकू से डरा धमकाकर शारिरिक शोषण किया जिसकी एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
इन दोनों घटनाओ ने कई गंभीर सवाल ABVP की कार्यप्रणाली और सोच पर खड़े किए है, और सवाल ये है कि क्या इसी तरह से ABVP का संगठन काम करता है ? परिसरों में गुंडागर्दी,धार्मिक उन्माद फैलाना,अध्यापको पर हमले के बाद बलात्कार की इन घटनाओ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के असली चरित्र को उजागर किया है,आसाराम बापू, राम रहीम,कुलदीप सिंह सैंगर,ब्रजभूषण सिंह जैसे लोंगो का समर्थन करने बाद ये लोग उन्ही के के पद चिन्हों पर चलने लगे है।
एसएफआई इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निदा करती हैं और मांग करती है दोनों घटनाओं में लिप्त आरोपियों पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए, व पीड़िताओं को उचित न्याय प्रदान किया जाए। इन घटनाओं व ABVP के विरोध में एस एफ आई ने पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किए व दिल्ली में बीकानेर भवन के बाहर भी SFI ने धरना किया।
एसएफआई देश भर के तमाम छात्र समुदाय से अपील करती है की ,ABVP और भाजपा के महिला विरोधी चरित्र को बेनकाब करे व इनके खिलाफ एकजुट होकर अपने कैम्पस में कुंठित ,घृणित नफरत फ़ैलाने वाली व महिला विरोधी सोच वाले धार्मिक उन्मादी ABVP के गुंडों का बहिष्कार करें।
एसएफआई शहरी सह सचिव सुमित ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दुष्कर्मों को रोकने में पूर्ण रूप से नाकामयाब है आए दिन बलात्कार जैसी घटनाएं देश में घटित हो रही है और महिलाओं के ऊपर हिंसा बढ़ रही है।
हम देखते हैं रोजाना अखबारों में पढ़ते हैं कि महिलाओं की हत्याओं में भारत अब और भी तेजी पकड़ रहा है जो कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय है महिलाओं के प्रति जो समझ इस देश के अंदर तैयार हो रही है वह चिंताजनक है सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने की जरूरत है और इसके खिलाफ कड़े से कड़े कानून बनाने की जरूरत है।
एसएफआई शिमला अध्यक्ष नितीश राजटा ने कहा कि इस तरह के जो मनुवादी और रूढ़िवादी संगठन है उन पर सरकार को रोक लगाने चाहिए और इस दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।