परागपुर – आशीष कुमार
रक्कड़ पुलिस ने चोरी हुई कार को तलाश लिया है और चोरी के आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते थाना रक्कड़ के तहत 18 अक्टूबर 2021 को सुरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी बंडा तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा ने थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी गाड़ी एचपी 36सी-4784 बंडा से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने चोरी कर ली है। अब जिसे रक्कड़ एवं पंजाब पुलिस के प्रयास से एक साल बाद ढूंढ निकाला है।
जब इस बारे में गाड़ी के मालिक को इसकी सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। मुकदमा दर्ज होते ही रक्कड़ पुलिस ने उक्त गाड़ी को ट्रैकिंग पर लगा दिया था पर उस दौरान तलवाड़ा से आगे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई लेकिन फिर भी एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा एवं डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल के निर्देशों पर थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने उचित कदम उक्त गाड़ी को ढूढ़ने के लिए किए जा रहे थे।