रक्कड़ पुलिस ने ढूंढ निकाली एक साल पहले चोरी हुई कार,आरोपित को लिया हिरासत में

--Advertisement--

परागपुर – आशीष कुमार

रक्कड़ पुलिस ने चोरी हुई कार को तलाश लिया है और चोरी के आरोपित को हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते थाना रक्कड़ के तहत 18 अक्टूबर 2021 को सुरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी बंडा तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा ने थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी गाड़ी एचपी 36सी-4784 बंडा से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने चोरी कर ली है। अब जिसे रक्कड़ एवं पंजाब पुलिस के प्रयास से एक साल बाद ढूंढ निकाला है।

जब इस बारे में गाड़ी के मालिक को इसकी सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। मुकदमा दर्ज होते ही रक्कड़ पुलिस ने उक्त गाड़ी को ट्रैकिंग पर लगा दिया था पर उस दौरान तलवाड़ा से आगे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई लेकिन फिर भी एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा एवं डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल के निर्देशों पर थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने उचित कदम उक्त गाड़ी को ढूढ़ने के लिए किए जा रहे थे।

सूचना के मुताबिक पंजाब राज्य के तहत जिला तरनतारण के तहत बलटुआ थाना में बहुत बड़े चोर को पकड़ा गया है। जिसके पास उक्त गाड़ी मिली। जिसका उसने नंबर भी बदल दिया था। उक्त चोर द्वारा की गई विभिन्न चोरी किये हुए सामग्री की शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही थी।
जिस पर इस गाड़ी की चोरी की सूचना पहले ही रक्कड़ पुलिस ने पंजाब के जिला गुरदासपुर, बटाला व अन्य जिला पुलिस तक पहुंचाई हुई थी। गाड़ी मिलने की सूचना मिलते ही कार मालिक को बलटुआ थाना में बुलाया गया जहां गाड़ी की शिनाख्त उक्त व्यक्ति द्वारा की गई साथ ही गाड़ी के चेसी नंबर से भी उसकी पहचान हो चुकी है।
मामले की पुष्टि करते हुए रक्कड़ थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि बलटुआ पुलिस एवं रक्कड़ पुलिस के प्रयास से उक्त गाड़ी मिल गयी है। यही नहीं उक्त चोर को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए रक्कड़ थाना से एएसआइ रघुजीत के नेतृत्व में पुलिस दलबल वहां गया हुआ है। जिसे यहां लाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...