डॉ राजेश बोले: लोगों की सेवा ही मेरा मकसद, डॉक्टर के साथ राजनीतिक माध्यम से जारी रहेगा कार्य

--Advertisement--

Image

देहरा के नंदपुर भटोली में डॉ राजेश ने स्वास्थ्य शिविर में जांची लोगों की सेहत

देहरा

हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जहां राजनीतिक रूप से लोगों को लाभ देने का प्रयास करते रहते हैं। वहीं अपने पेशे से भी वह हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसी सेवा भाव को जारी रखने के लिए उन्होंने श्रीबालाजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की एक टीम को लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए लगाया हुआ है।

यह टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाती है और लोगों का इलाज करती है। अब तक यह टीम 70 के करीब स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन कर चुकी है, जिसमें हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार को

यह टीम देहरा विधानसभा क्षेत्र के नंदपुर भटोली में पहुंची। बड़ी बात यह है कि इस टीम के साथ आज खुद श्रीबालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा भी पहुंचे। डॉ राजेश शर्मा ने खुद यहां लोगों का इलाज किया और उन्हें स्वास्थ्य लाभ के साथ मुफ्त दवाइयां भी बांटी।

इस मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ राजेश शर्मा के साथ श्रीबालाजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की टीम उनके साथ मौजूद रही। इस दौरान लोगों का फ्री में इलाज किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला में स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा लोगों को घरद्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता रहा है। डॉ राजेश शर्मा ने और उनकी टीम ने लोगों का इलाज किया और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित कीं।

बता दें कि डॉ राजेश शर्मा किश्ती के माध्यम से अपनी टीम के साथ नंदपुर भटोली पहुंचे और यहां लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मेरा मकसद लोगों की सेवा करना है। वह चाहे जिस भी माध्यम से हो इस सेवा भाव को हमेशा जारी रखेंगे। डॉ राजेश ने कहा कि लंबे समय से एक डॉक्टर के रूप में मैं लोगों की सेवा करता आया हूं। अब डॉक्टर के साथ साथ राजनीतिक माध्यम से भी लोगों की समस्याओं को हल करूंगा।

इस दौरान गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई। इन मरीजों को विशेष छूट भी दी जाएगी। इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस अवसर पर श्रीबालाजी हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि उनके अस्पताल की टीम अब तक 70 से भी अधिक मेडिकल कैंपों का आयोजन कर चुकी है। जिसमें हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। यही नहीं इन कैंपों में मरीजों को फ्री दवाइयां भी वितरित की जाती रही हैं।

डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि उनका मकसद ही लोगों की सेवा करना है। इसी के चलते वह लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...