किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास
जिला के पवारी नामक स्थान पर चालक सहित एक गाड़ी स्तलुज नदी में समा गई। तेज बहाव होने के कारण घटना के कई घंटों बाद भी न तो चालक अर्फराज निवासी नेपाली का कुछ पता चल पाया है और न ही पिकअप का। गाड़ी खवांगी निवासी भूपेंद्र काजक का बताया जा रहा हैं।
जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई हैं उस स्थान पर पानी की सही निकासी न होने के कारण सडक़ पर कीचड़ देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। नदी किनारों पर चालक सहित वाहन की तलाश जारी है।