धर्मशाला – राजीव जसबाल
मैक्लोडगंज की पवित्र डल झील में रविवार को सुबह 4:00 बजे से राधा अष्टमी का शाही स्नान शुरू होगा। सुबह से शुरू होकर दिनभर चलने वाले शाही स्नान में कांगड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
राधा अष्टमी के शाही स्नान और मेले की प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डल झील में महिलाओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं, डल झील के साथ शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंधन किए गए हैं। मंदिर परिसर में ही लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
स्नान के दौरान कोई हादसा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीमें भी तैनात की गई हैं। मेले के दौरान पुलिस थाना मैक्लोडगंज से लेकर डल झील पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
हजारों भक्तों के आने की उम्मीद
मंदिर के कमेटी सदस्य करनैल सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस बार राधा अष्टमी के शाही स्नान में हजारों भक्तों के आने की उम्मीद है। इसके चलते व्यवस्था को पुख्ता प्रबंध करने के लिए प्रशासन से मांग की गई है।
वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से भी शिव भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह लंगर और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।
प्रशासन की तैयारियां पूरी : एसडीएम
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने कहा कि रविवार को सुबह 4:00 बजे से राधा अष्टमी का शाही स्नान शुरू होगा और यह दिनभर चलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में लंगर की व्यवस्था भी रहेगी।
इसके अलावा ट्रैफिक जाम की कोई समस्या न हो, इसके लिए बड़े वाहनों को पुलिस की मदद से नीचेे ही रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिला और पुरुषों के लिए स्नान करने के लिए अलग-अलग स्थान बनाए गए हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू टीमें भी डल झील में तैनात रहेंगी।