ब्यूरो – रिपोर्ट
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग से दो लाख रुपए की नकदी लेकर फरार शातिर को लाहौल पुलिस ने 1850 किलोमीटर दूर झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 लाख 83 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि कुल्लू निवासी सुभाष चंद ने पुलिस थाना केलांग में शिकायत दी थी कि उसका नौकर झारखंड निवासी उमेश उरान 23 अगस्त को दो लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया था।
इस घटना को शातिर ने उस समय अंजाम दिया जब वे केलांग में एक निजी होटल में ठहरे हुए थे।
लिहाजा, सुभाष की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करते हुए नकसल प्रभावित क्षेत्र झारखंड पहुंचकर इस मामले को सुलझा लिया है।
मानव ने बताया कि पुलिस ने शातिर को गांव टतरी जिला लोहरदगा झारखंड से गिरफ्तार किया है। यह एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। आरोपी के कब्जे से 1,83,000/- रुपए की नकदी बरामदगी हुई है।