चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भरमौर की बड़ी जात्तर का ऐतिहासिक चौरासी धाम के प्रांगण में धूमधाम से आयोजन किया गया।इस बड़ी जात्तर में भरमौर पंचायत व आसपास की पंचायतों के लोगों ने पारम्परिक परिधानों मेंसज धज कर भाग लिया।
इस मौके पर परम्परानुसार धर्मराज मंदिर स्थित अखाड़े से पवित्र छड़ियों को लाकर चौरासी के मुख्य पंडाल में स्थापित किया गया।
इसके बाद अपनी पारम्परिक वेशभूषा में सुस्सजित होकर नर्तक व नर्तकियों ने डण्डारस डालकर अपनी समृद्ध संस्कृति की छटा विखेर कर सभी को नाचने पर मजबूर किया।
अपनी वेशभूषा में सुसज्जित नर्तकों ने ये सिद्ध कर दिया कि ये है हमारी संस्कृति ये है हमारी पहचान। इससे पहले मणिमहेश मंदिर के प्रांगण में पुरानी परम्परा के अनुसार मांडो गांव के कलाकारों ने एन्चली गाकर सभी जो झुमाया।
इस मौके पर हिमाचल के लोगों के अलावा देश विदेश के लोगों ने भी इस जात्तर मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।