पालमपुर – बर्फू
उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव हलेड़ में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश एक बार फिर से कहर बनकर बरसी है। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई तेज बारिश के चलते हलेड़ खड्ड में भारी मात्रा में पानी आ गया।
पानी ने एक बार फिर से अपना रुख बदला व पानी दुकानों सहित घरों में घुस गया। इससे एक पक्की दुकान ढह कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोग रात भर सहमे बचाव कार्य में लगे रहे।
हालांकि रात को ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और बचाव कार्य शुरू कर दिया था लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर सामान पर रखकर चक्का जाम किया
नतीजन लोगों ने बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब दुकानों के काऊंटर व अन्य सामान सड़क के बीचों बीच रखकर सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि जब तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ सड़क को बंद रखा जाएगा।
उधर इस की सूचना मिलते ही विधायक रविंद्र रवि सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं व लोगों से संवाद स्थापित कर मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।