भरमाड – शिबू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला भरमाड़ में जोनल -स्तरीय अंडर -19 छात्राओं की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया इस खेल कुद प्रतियोगिता 26 स्कूलों की 261 छात्राओं ने भाग लिया।
खेल कूद प्रतियोगिता के समापन में सकूल के एस एम सी कमेटी के प्रधान रमन कुमार वर्धन मुख्यतिथि ने के रुप में शिरकत की । मुख्यतिथि ने बच्चों के सांसकृतिक कार्यक्रम को देखते हुए तीन हजार रुपये की राशि दी।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में वालीवाल टीम का फाइनल मैच सोलधा स्कूल व भरमाड स्कूल के बीच हुआ। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा विजेता व उप विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ रहा।
कवडडी टीम में राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला कोटला विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर उप विजेता रहा।
बैडमिंटन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली बिजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहडा़ उप विजेता रहा।
खो खो टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नढो़ली विजेता व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहडा़ उप विजेता रहा ।
बैसट मार्च पास के खिताब से राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला भरमाड़ को नवाजा गया। वही अनुशासन कार्य के लिए भरमाड़ सकूल को ईनाम मिला।
प्रिसिंपल प्यार चंद कपूर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है बच्चों ने अंडर 19 खेलों में वहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जो कि सभी ईनाम के हकदार है जिन्हें ईनाम नहीं मिला वो निराश ना हो। आगे आने वाली खेलों के लिये तैयारी शुरू कर दें। पढाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी जरूरी है !
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर डी एस एस प्रधान शविंद्र कुमार,डी एस एस ए सदस्य हरवन्स सिंह अध्यापक शिव कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार,विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ आये हुए अध्यापक व स्थानीय पाठशाला का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।