चुराह – धर्म नेगी
जिला चंबा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघेईगढ़ ब्लॉक कल्हेल में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह को हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रावास अधीक्षक प्रेम लाता तथा समस्त सहायक समहू , वह छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता डा. बीआर आंबेडकर, डाक्टर, समाज सेवक, अध्यापक तथा खेलों में प्रसिद्धि हस्तियों की वेशभूषा पहनकर विभिन्न नाटकों के जरिए देशभक्ति का पाठ प्रदर्शित किया।
छात्रावास अधीक्षक ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के विद्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में वे सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे। तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में तिरंगे के नीचे स्कूल में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी भक्ति एवं प्रेम की भावना को प्रकट किया गया। स्कूल की छात्राओं ने इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रचनात्मक कार्यो को अंजाम दिया।