स्वतंत्रता दिवस पर देश दहलाने की साजिश; पंजाब में चार आतंकी, दिल्ली में दो संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार

--Advertisement--

पाक और आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, पंजाब में पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया ऑपरेशन, तीन हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी, दो पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस बरामद, चारों के कनाडा के अर्श डल्ला और आस्ट्रेलिया के गुरजंत सिंह से लिंक। 

ब्यूरो – रिपोर्ट

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली और पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने कनाडा के अर्श डल्ला और आस्ट्रेलिया के गुरजंत सिंह से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), दो 9एमएम पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे पंजाब में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले, पंजाब पुलिस ने बड़े आतंकी खतरे को विफल किया और दिल्ली पुलिस की मदद से पाक-आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। कनाडा में रहने वाले अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया में बैठे गुरजंत सिंह से जुड़े चार मॉड्यूल सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।

मणिपुर में हमले की फिराक में बैठे सात दबोचे

स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सात सशस्त्र उग्रवादियों को मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है।

थोउबल जिला के पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचंद्र ने बताया कि इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, काकचिंग और थोउबल जिलों में कई स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया और सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान हथियारों और विस्फोटकों के साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।

यह पता चला कि वे घाटी के जिलों में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे थे। पकड़े गए लोग जून-जुलाई में काकचिंग और एंड्रो हुइकाप में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या में भी शामिल थे। तलाशी अभियान के दौरान नौ एमएम पिस्तौल, बेरेटा पिस्तौल, 35 कारतूस एवं हथगोले जब्त किए गए हैं।

दिल्ली में दो संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टांप बरामद किए हैं। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पालम इलाके से रविवार को पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

15 अगस्त से पहले राजधानी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों के घर पहुंची थी। तलाशी में उनके पास से एक दर्जन पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टांप भी मिले। पूछताछ में वे इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

असम में उल्फा (आई) का कैडर धरा

असम में चराइदेव जिला के सोनारी से एक उल्फा (आई) कैडर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यूपी एटीएस ने कानपुर में पकड़ा जैश आतंकी फुल्लाह

यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सहारनपुर से गिरफ्तार नदीम के आतंकी कनेक्शन में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी सैफुल्लाह कानपुर से गिरफ्तार हुआ है। हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बना कर दी हैं।

हबी उल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है। आपको बता दें कि सहारनपुर के गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मोहम्मद नदीम के पूरे नेटवर्क को स्वतंत्रता दिवस से पहले एटीएस ध्वस्त करना चाहती हैं। पूरी ताकत के साथ नदीम के सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

इससे पहले एटीएस ने आजमगढ़ से सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया था। सहारनपुर से अरेस्ट नदीम विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में था। नदीम के नेटवर्क में ही सैफुल्लाह भी शामिल था।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...