जसवां-परागपुर – आशीष कुमार
जसवां-परागपुर में भी बेरोजगार युवा अब नौकरी की तलाश में ठगी का शिकार हो रहे हैं। अधूरी जानकारी की वजह से युवा नौकरी पाने की चाहत में घर की सारी पूंजी गंवा रहे हैं।
ऐसा एक मामला पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत सामने आया है, जहां सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजों ने 2 सगे भाइयों से करीब 16 लाख रुपए ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक एक आरोपी रामचंद नालागढ़ निवासी, वहीं दूसरा नरेश मंडी का रहने वाला है। जसवां-परागपुर की पंचायत बणी के गांव मटउमरां से दो सगे भाइयों ने इस संबंध में रक्कड़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
लक्की ठाकुर और शिवम ठाकुर पुत्र मदन लाल के अनुसार उक्त व्यक्तियों ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 24 फरवरी 2020 को 16 लाख रुपए लिए, काफी समय तक जब ज्वाङ्क्षनग नहीं मिली तो उनका माथा ठनका।
उन्होंने अपने रुपए आरोपियों से वापस करने को कहा, लेकिन शातिर आनाकानी करने लगे। इस संबंध में पीड़ितों ने रक्कड़ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उधर, इस संबंध में रक्कड़ पुलिस थाना प्रभारी चिरंजी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।