शिमला – जसपाल ठाकुर
जिला शिमला के पुलिस थाना सुन्नी क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया है कि पवन उर्फ सन्नी निवासी समराला, तहसील निहरी (मंडी) के युवक से उसकी दोस्ती थी। दोनों की अकसर फोन पर बात होती थी। पवन उसके घर भी आता था। इस दौरान उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी करने से मना कर रहा हैै।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला शिमला में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है।