पठानकोट – भूपिंद्र सिंह राजू
आम पब्लिक द्वारा उनके मोबाइल फोन गुम होने पर अलग-अलग पुलिस थानों में गुम होने की रिपोर्ट्स लिखवाई जाती है. जिस के संबंध में एसएसपी अरुण सैनी की ओर से गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस करने के लिए टेक्निकल सेल की टीम को विशेष हिदायतें दी गई.
जिसको लेकर टीम ने ट्रेस करने का कार्य शुरू किया इस दौरान पठानकोट जिले में 24 लोगों के गुमशुदा फोन ट्रेस किए गए. जिसको आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी अरुण सैनी की ओर से उनके मालिकों को वापिस किए गए.
जिसको लेकर उन लोगों में खुशी की लहर है और सभी लोगों ने प्रशासन की प्रशंसा की व एसएसपी अरुण सैनी व टीम का धन्यवाद किया इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.