प्रसाद में जहर? 2 नाबालिग लड़कियों ने निगला जहरीला पदार्थ, एक की मौत, दूसरी PGI रेफर

--Advertisement--

Image

ऊना – अमित शर्मा

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दो सगी बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के महज 1 सप्ताह के भीतर दो अन्य किशोरियों के जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला सामने आया है, जिनमें से 16 साल की एक युवती की मौत भी हो गई है.

दूसरी युवती को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि इन दोनों बच्चियों को किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था, जिसे खाने के बाद इन दोनों की हालत बिगड़ गई.

इसी के चलते रेनू नाम की 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि करीब 8 वर्षीय दूसरी बच्ची गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दी गई है.

परिजनों के आरोप के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और युवतियों को प्रसाद जैसी चीज देने वाले दंपति की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है.

दूसरी तरफ मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया. दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी झोपड़ी भी पहुंची, लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए.
अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया. लेकिन पीजीआई ले जाते समय दोनों में से एक 16 साल की रेनू ने दम तोड़ दिया.

 

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है.

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...