भलाड / ज्वाली – शिबू ठाकुर
जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल लंबी चलने के कारण इसका असर पंचायतों में दिखना शुरू हो गया है।
अब पंचायतों के विकास कार्यों के लिए लाया गया सरकारी सीमैंट कहीं खराब न हो जाए इसकी चिंता पंचायत प्रतिनिधियों को सताने लग पड़ी है।
ब्लॉक नगरोटा सूरियां के प्रधानों ने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पहले उन्होंने पंचायत में कार्यों के लिए स्वीकृत सीमैंट विभाग से लेकर पंचायत के गोदाम में रखवा दिए थे।
कर्मियों की हड़ताल लंबी चलती है तो बरसात के मौसम में गोदाम में पड़ा सरकारी सीमैंट खराब हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह उनकी इस समस्या का जल्द समाधान करें।