
इंदौरा – शम्मी धीमान
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उठा बवाल जिला काँगड़ा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा भी पहुंच गया।
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में युवाओं द्वारा सरकार की अग्निवीर नीति जिसमे जवान की ड्यूटी को चार साल किया गया है। अतः इसके उपरांत केवल 25 प्रतिशत जवान जो पात्र होंगे, उनकी सेवाएं 15 साल करने को लेकर युवाओं ने कड़ा रोष जताया।
युवाओं ने इस दौरान केंद्र सरकार एवम अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की और पूर्ववत तरीके से सेना में भर्ती की मांग की। युवाओं का कहना था कि इस योजना से न सिर्फ युवाओं को नुकसान होगा, बल्कि सेना की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भी भंग हो सकती है। उन्होंने मांग की कि युवाओं से खिलवाड़ करने की जगह विधायकों-मंत्रियों की पेंशन बंद करो।
युवाओं ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनमोहन कटोच की अध्यक्षता में वन विश्राम गृह से लेकर तहसील तक रोष रैली निकाली व चक्का जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए। इसके उपरांत तहसीलदार इंदौरा को ज्ञापन सौंपा गया।
