पठानकोट 3 जून – भूपिन्द्र सिंह राजू
आज़ादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 75 जिलों के आईकानिक स्थलों पर आज 3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे प्राचार्य पी .एल . मीणा के निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर के तत्वाधान में 3 जून 2022 को सुबह 6:00 बजे से नंगल भूर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली 10 कि.मी. की थी।
साइकिल रैली केंद्रीय विद्यालय नंगल से शुरू हुई मेन रोड से होते हुए गांव गुड़ाकला पहुंची। जहां पर गांव वालों ने सभी प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया, उन्हें श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए एवं सभी प्रतिभागियों के लिए मीठे जल तथा अल्प आहार की व्यवस्था भी की गई। इसके बाद रैली अपने गंतव्य काठगढ़ सफलतापूर्वक पहुंचकर वापिस केंद्रीय विद्यालय परिसर पर खत्म हुई।
प्राचार्य पी .एल. मीणा. ने बताया कि विश्व साइकिल दिवस पर आयोजित रैली का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना, लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना एवं ट्रैफिक को कन्ट्रोल करना है। साइकिल चलाना एक स्वस्थ, कम प्रभाव वाला व्यायाम है जिसका आनंद छोटे बच्चों से लेकर बड़े वयस्कों तक सभी उम्र के लोग उठा सकते हैं। यह मज़ेदार, सस्ता और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।
काम करने के लिए या दुकानों पर सवारी करना नियमित व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या के साथ संयोजित करने के सबसे अधिक समय-कुशल तरीकों में से एक है। अनुमानित एक अरब लोग प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं – परिवहन, मनोरंजन और खेल के लिए नियमित रूप से साइकिल चलाने से मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति जैसे अवसाद, तनाव और चिंता को कम किया जा सकता है। साइकिल की सवारी करने वाले आनंद के कारण हो सकता है।
सफल साइकिल रैली आयोजन के लिए प्राचार्य जी ने कोच मि. अजय रैना , प्रतिभागी विद्यार्थियोँ एवं अभिभावकों को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, कोच मि .अजय रैना, श्रीमती निधि रानी और अभिभावक भी उपस्थित थे।