जसवां प्रागपुर – आशीष कुमार
ब्लॉक परागपुर के तहत गांव मूहीं अपने घर से अचानक रहस्यपूर्ण परिस्थितियों से लापता हुए शेर सिंह (बजुर्ग) पुत्र दुनी चंद का शव आज सात दिन बाद पास के ही जंगल से बरामद कर लिया गया है।
गत दिवस को बुधवार दोपहर करीब 11 बजे यह कह कर निकलें की में थोड़ी देर तक वापस आता हूं। जिसकी रिपोर्ट रक्कड़ थाना में भी दर्ज करवाई गई थी।
परिवार के परिजनों ने बताया कि मुही के ही जंगल मे पिछले कल कुछ औरते घास लेने जंगल की तरफ गई हुई थी जहां पर उन्होंने दुर्गंध होने की बात घर आकर मृतक के परिजनों को बताई।
जिसके आधार पर आज परिजन जंगल मे गए तो उक्क्त मृतक का शव गहरे नाले में पाया गया। मृतक के भतीजे ने बताया कि उनके ताया (मृतक) की मानसिक स्तिथि भी थोड़ी ठीक नही रहती थी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को देहरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रक्कड़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों बेटे मृतक के भाई भतीजे ने किसी पर भी कोई भी शक जाहिर नही किया है। मामले की पुष्टि रक्कड़ थाना प्रभारी चिरन्जी शर्मा ने की है।