धर्मशाला – राजीव जस्वाल
सर्किट हाउस धर्मशाला में पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रात्रि ठहराव होगा। राष्ट्रपति 10 जून को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेने आएंगे।
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में कार्यक्रम सायं पांच से छह बजे तक होगा। इसके बाद उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में होगा।
16 से 17 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के इनडोर परिसर में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम 16 जून को सुबह 10 बजे साई मैदान में उतरेंगे और इसके बाद सम्मेलन में भाग लेंगे। उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में होगा।
सर्किट हाउस में अब तक मुख्यमंत्रियों के अलावा किसी बड़ी हस्ती का रात्रि ठहराव नहीं हुआ है। नरेन्द्र मोदी बतौर प्रदेश भाजपा प्रभारी 1998 में धर्मशाला में कार्यकर्ताओं से बैठक कर चुके हैं। उन्होंने बैठक खड़ा डंडा मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में की थी।
वर्ष 1999 में उन्होंने कचहरी अड्डा में जनसभा को संबोधित किया था। वर्ष 2001 में फिर से मोदी ने बतौर प्रभारी नूरपुर व द्रम्मण में जनसभाएं संबोधित की थीं। बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश में भाजपा सरकार का जश्न मनाने व उसके बाद इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेने के लिए आए और दिल्ली लौट गए थे।
व्यवस्था बनाने में प्रशासन जुटा
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए व्यवस्था बनाने में प्रशासन जुट गया है। मुख्य सचिवों के रहने की व्यवस्था मैक्लोगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी।
तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा
उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल का कहना है राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव के लिए सर्किट हाउस में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसपीजी व नीति आयोग की टीम जांच कर चुकी है।