हिमखबर/बिलासपुर/ बालक राम शर्मा/स्टाफ रिपोर्टर
आज बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र में आप रैली का अयोजन पुर्णेन्द्र मोहन कश्यप की अध्यक्षता में किया गया।
ये रोड़ शो लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू किया गया और बस अड्डा रोड़, मेनचौंक बाजार, मेन मार्केट, चंपा पार्क, गुरुद्वारा मार्केट चौंक से काॅलेज चौंक तक रोड़ शो करके रैली निकाली गई।
आज आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा रैली निकाली। जिससे भाजपा-कांग्रेस को आने वाले इलैक्शनों में अपना दमखम में जूट गई है।
पुर्णेन्द्र मोहन कश्यप ने इस रैली अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता भ्रष्टाचार मंहगाई वेरोज़गारी से तंग व त्रस्त होकर बदलाव चाहती है।
जिसमें बिलासपुर के सदर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्रों के लोंगों ने भाग लिया आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद के नारों से गूंजता रहा बिलासपुर का मेन बाजार।
पहले लड़े थे गोरों से- अब लड़ेंगे चोरों से- निकलो बाहर मकानों से- अब लड़ेंगे बेईमानों से निकलो बहार दुकानों से-अब लड़ेंगे बेईमानों से,भ्रष्टाचार का एक ही लाज़- केजरीवाल केजरीवाल, हिमाचल मांगे केजरीवाल केजरीवाल केजरीवाल।
काफी संख्या में मातृशक्ति महिलाओं ने पुरुषों ने इस बदलाव यात्रा रैली में भाग लिया जनता हिमाचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हो चुकी है।जनता बदलाव चाहती है। आम आदमी पार्टी की बल्ले बल्ले हो रही है भाजपा-कांग्रेस थल्ले धल्ले हो रही है।
ये रहे मौजूद
पुर्णेन्द्र मोहन कश्यप,अमर सिंह चौधरी,बालक राम शर्मा, केशव जरियाल, अशीष गौतम,शशीपाल, डा० वैनिष, बलदेव राज,अमर चंद खुराना, राम लाल शर्मा,अशीष गौतम,सुमन लता, पींकी देवी, लीला शर्मा, शीला शर्मा नीमा देवी आशा कुमारी सुमन लता बहुत से आप पाार्टी के बहुत से वालंटियर कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भाग लिया।