कांगड़ा – राजीव जसबाल
पुराना बाज़ार नगरी में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक की पहचान ऋषि कुमार उम्र 27 साल निवासी धरनोट तहसील सिहुंता जिला चंबा के रूप में हुई है।
यह युवक यहां एक किराए के कमरे में रहता था और इंडस्ट्रियल एरिया बल्ला में काम करता था।
सोमवार को सुबह जब लोगों ने सड़क पर खून देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान नरेंद्र भट्ट को दी।
इसके बाद मौके पर पालमपुर के डीएसपी गुरबचन सिंह व टीम सहित पहुंचे और खून के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए ले भेजे।
इसके बाद एसपी कांगड़ा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हत्या या आत्महत्या के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।