पालमपुर- बर्फू
विकास खंड पंचरुखी के अंतर्गत पंचायत भरवाना बड़ू के निवासियाें ने लाेक निर्माण विभाग पर दाे वर्ष पहले बनाई गई पुलिया काे बिना अनुमति गिराने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणाें ने लोक निर्माण विभाग पर न केवल पुलिया गिराने के आरोप लगाए हैं, बल्कि ग्रामीणों के आरोपों को पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सीधे तौर पर समर्थन दिया है।
इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत के सहयाेग से लोक निर्माण विभाग के खिलाफ इस संदर्भ में पुलिस थाना पंचरुखी में भी शिकायत दर्ज करवा दी है।
पुलिस थाना में दी शिकायत के अनुसार पंचायत भरवाना बड़ू की ओर से जाने वाले मुख्य मार्ग पर वर्ष 2019-20 में पूर्व पंचायत की ओर से 40 हजार रुपये सरकारी धन खर्च कर पुलिया का निर्माण किया था।
पुलिया की कंडीशन बिल्कुल सही थी। लेकिन 26 मई काे पंचायत पदाधिकारियाें के नाेटिस में आया कि पुलिया काे गिराया जा रहा है। माैके पर कार्यरत श्रमिकाें से पूछताछ में बताया गया कि पुलिया काे लाेक निर्माण विभाग की ओर से उखाड़ा जा रहा है।
उन्हाेंने राेष जताया कि अभी कुछ अर्सा पहले की सरकारी धन का इस्तेमाल करके सड़क मार्ग पर पुली का निर्माण किया गया था लेकिन विभाग ने पंचायत की अनुमति लेना उचित नहीं सकझा।
ग्रामीणाें ने विभाग पर नेताओं के चहेताें काे लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्य काे अंजाम देने का आराेप लगाया है। पंचायत पदाधिकारियाें ने पुलिस विभाग से माैका देखने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।