किन्नौर – एसपी क्यूलो माथास
किन्नौर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज उपायुक्त कार्यालय के गेट पर पुलिस भर्ती लीक घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के दौरान पेपर चोर गद्दी छोड़, डी.जी.पी पर कार्रवायी करो, डी.जी.पी को बर्खास्त करो, डी.जी.पी को किसका संरक्षण, पेपर लीक में कौन कौन भागीदार जैसे नारों के उदघोश से जयराम सरकार से जवाब माँगा ।
इस दौरान युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में मशाल रैली भी निकाली।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र प्रभाकर ने कहा कि पिछले 10 दिनों से युवा कांग्रेस उपायुक्त कार्यालय के गेट पर शांतिप्रिय क्रमिक भूख़ हड़ताल पर बैठी है।
रोज़ यहाँ से उपायुक्त, एस पी सहित तमाम प्रशासन के अधिकारी यहीं से गुजरते है लेकिन किसी ने भी युवा साथियों की सुध तक नहीं ली।
उन्होंने कहा कि ना जाने कौन से कारण हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इतना सब होने के बाद भी डी.जी.पी संजय कुंडु को संरक्षण दे रहे हैं ।
युवा कांग्रेस डी.जी.पी पर कार्रवायी करने और पद से हटाने की माँग को लेकर क्रमिक भूख़ हड़ताल जारी रखेगी ।
इस दौरान किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र प्रभाकर, उपाधयक्ष किरण पांगटू, महासचिव (उप प्रधान ग्राम पंचायत पोवारी )भूपेश फन्यान , मीडिया सेल के नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर निर्मल नेगी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्षा प्रतिभा ज़िंटू,महासचिव दीपक ब्राईस,महासचिव बलवान, कार्यालय सचिव नवीन चारस,पूह ब्लॉक के अध्यक्ष इंदर राज राठौर, कल्पा ब्लॉक के अध्यक्ष गौरव नेगी युवा कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर सोनिका नेगी, रवि पांगटा, विशाल नेगी,अमन नेगी तथा किन्नौर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई अन्य युवा साथी मौजूद रहे ।