
धर्मशाला – डॉ० सतीश सूद
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में राजकीय मुहाविद्यालय शिक्षक संघ (एच जी० सी०टी०ए०) की स्थानीय इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय प्राचार्य को डॉ० राजेश शर्मा को किसी भी मूल्यांकन प्रक्रिया के बहिष्कार का ज्ञापन दिया।
विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश में मात्र महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक ही नये देय 2016 से देय वेतन से वंचित है।
इकाई अध्यक्ष डॉ० विक्रम वत्स एवं सचिव डॉ०. रणजीत ठाकुर अनुसार, सरकार ने आश्वासन अतिरिक्त इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। फलस्वरूप शिक्षक वर्ग को इस अवांछनीय कदम को अत्यन्त खेद और मजबूर होकर उठाना पड़ा।
भविष्य में सरकार द्वारा इन्हें अधिसूचित न करने की स्थिति में, शिक्षक वर्ग अपने आंदोलन को और तीव्र करने के लिए मजबूर होगा।
ज्ञातव्य है कि यु० जी० सी. शिक्षकों के वेतन का बराबर भाग केंद्र सरकार द्वारा भी वहन किया जाता है, इसलिए इसे लागू करने में सरकार का रवैया और व्यवहार समझ से परे है।
महाविद्यालय की स्थानीय इकाई के डा० मीनाक्षी दत्ता, प्रो० वर्षा राणा, डा० अजय कुमार, डा० अजय कटोच, डा० रघुवीर वरसोली, डा० जनीय दीवान, डा० अजय चौधरी, डा० एम एस रंधावा, प्रो० निशेष कुमार, डा० गारेब महाजन, डा० विवेक, डा० भरत, प्रो० सचिल प्रो० सुमन कटोच, प्रो० रीता, आदि उपस्थितम थे।
