चम्बा- भूषण गुरुंग
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ अपनी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग के साथ साथ देश सेवा में भी एक अहम भूमिका निभाने वाला संगठन उभर कर सामने आया है। इसी की एक कड़ी में NPSEA संगठन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है।
गौरतलब है कि जब कोरोना अपने चरम पर था और हिमाचल प्रदेश लगभग इसकी गिरफ्त में आ चूका था तब न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की वह संगठन था, जिसने 28 लाख की मदद मुख्यमंत्री राहत कोष में की थी। समय-समय पर यह संगठन ऐसे महान समाज सेवा कार्य मैं अपनी अहम भूमिका अदा करता आया है।
संगठन के राज्य प्रवक्ता ओम आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना के बहाली करवाना है और वह हर हाल में करवा कर रहेगा। जब से यह संगठन अस्तित्व में आया, उसके बाद इस संगठन नें अपने संघर्ष से बिल्कुल अनुशासित तरीके से सरकार से अपनी बहुत सी मांगों को मनवाया है और बहुत जल्द पुरानी पेंशन योजना की बहाली भी करवाएगा। ऐसा संगठन के हर सदस्य में आत्मविश्वास है।
आज़ाद ने बताया कि रक्तदान महादान है, समय पर रक्त मिल जाने से किसी भी मरीज की जान बचाई जा सकती है।
यह एक ऐसा पदार्थ है, जिसे कि प्रयोगशाला में भी तैयार नहीं किया जा सकता। ब्लड बैंक में रक्त तभी उपलब्ध होगा, जब हम रक्तदान करेंगे। उन्होंने प्रदेश के हर एक कर्मचारी से 1 मई को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ संगठन के द्वारा महा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की है।
मीडिया को उन्होंने जानकारी साँझा करते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर राज्य स्तरीय है। जिसमें कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी रक्तदान करने शिमला पहुंचेंगे। रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद सुरेश गौतम की याद में तथा अर्धसैनिक बलों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।
शहीद सुरेश गौतम संगठन के महायोद्धा थे और संगठन के आवाहन पर दिल्ली धरने से वापस आते वक्त एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। संगठन हर वर्ष उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करता आया है। इस दिन ऐसे असंख्य शहीदों को नमन करके संगठन पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लेगा तथा और ज्यादा ऊर्जा के साथ अपने मिशन में अग्रसर होगा।