चम्बा- भूषण गुरुंग
चंबा जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर हुए कार हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कुंडी-तुर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुंडी से आगे कुछ दूरी पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिस वजह से हादसा हो गया। गाड़ी लुढ़कती हुई सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
वाहन गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। मेडिकल कॉलेज चंबा के एमएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।