शिमला – जसपाल ठाकुर
बिजली कनेक्शन काटने गए बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामला रोहडू़ बाजार का है, जहां पर बोर्ड की टीम बिल का भुगतान नहीं करने पर आगामी कार्रवाई के तहत बिजली कनेक्शन काटने गए थी।
इसी दौरान आरोपी ने उनके साथ गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जब बिजली के बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता प्रकाश मणी प्रेम चंद, रामलाल, अशोक शर्मा, रामलाल, प्रेम लाल और गोवर्धन ठाकुर के साथ बिजली के बकाया बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रहे थे।
इस दौरान लंबे समय से हजारों रुपये का बिजली का बकाया बिल की अदायगी नहीं करने वाले उपभोक्ता संतोष कुमार का कनेक्शन बोर्ड के कर्मचारियों ने काटा। इसी कार्रवाई से गुस्साए संतोष कुमार और उसकी पत्नी ने कनिष्ठ अभियंता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
यह देखकर अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह से उन्हें उनके चंगुल से छुड़ाया। इस मारपीट में उन्हें कई चोटें आई हैं। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी पर सेवा दे रहे कर्मचारी से मारपीट करने पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी रोहडू़ चमन लाल ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।