जयपुर से लाहौल-स्पीति घूमने आई युवती के साथ हुआ ये खौफनाक हादसा, मिली दर्दनाक मौत

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में एक पर्यटक लड़की की हिमस्खलन में फिसलने से मौत हो गई। पर्यटक को रैस्क्यू करने का कार्य प्रशासन ने सूचना मिलते ही शुरू कर दिया।

लड़की को खाई से निकाला गया लेकिन कोकसर से मनाली लाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद उसे मनाली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पृष्टि की।

जानकारी के अनुसार पुलिस चैक पोस्ट सिस्सू के पास 5 बजे शाम को सूचना दी गई कि जयपुर की रहने वाली 24 वर्षीय आकांक्षा कोकसर के समीप प्राकृतिक झरने के साथ लगते हिमस्खलन प्रॉन क्षेत्र में पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर कर बर्फ के नीचे दब गई है।

प्रशासन ने सूचना मिलते ही आईटीबीपी कारगा, पुलिस, अग्निशमन, स्थानीय लोगों की टीम बनाकर रैस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। रैस्क्यू कार्य को अंजाम देना भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि हिमस्खलन वाला एरिया है।

डीसी लाहौल-स्पीति के बोल 

डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि प्रशासन के पास जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत रैस्क्यू कार्य चलाया गया और लड़की को खाई से निकाला गया। उसे मनाली अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

अभी मनाली-लेह मार्ग भी बहाल नहीं हो पाया है क्योंकि अभी तक इसमें आर्मी और बीआरओ की ओर से अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। मौसम बदलाव के कारण बर्फीले क्षेत्र में आजकल फिसलन बनी हुई है और हिमस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

मनाली-लेह मार्ग तभी खोला जाएगा जब सारी प्रक्रियाएं पूरी होंगी। प्रशासन ने लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि हिमस्खलन वाले एरिया में न जाएं। प्रशासन के दिए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...