सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिले के राजगढ़ का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय बैसाखी मेले का शुभारंभ वीरवार को उपायुक्त राम कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शिरगुल देवता की पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना के बाद उन्होंने शिरगुल महाराज की पालकी के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया। शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा राजगढ़ शहर में पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया।
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हए कहा कि बैशाखी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है, जिसे हर वर्ष बेशाख की संक्राति को इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर मनाया जाता है।
इससे पहले एसडीएम राजगढ़ एवं अध्यक्ष मेला समिति श्री यादविन्द्र पाॅल ने स्थानीय विधायिका रीना कश्यप व मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने तीन दिन तक चलने वाले शिरगुल देवता बैशाखी मेले में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से लोक सांस्कृतिक कला मंच राजगढ़ के कलाकारों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व नशा निवारण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया गया।