काँगड़ा – राजीव जस्वाल
आज दिनांक 14/04/2022 को काँगड़ा ब्लॉक लोक मित्र संचालक की ब्लॉक कमेटी का गठन राज्य स्तरीय सह सचिव संजीव कटोच की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी का सर्वसहमति से गठन किया गया।
इसमें काँगड़ा की मीना को ब्लॉक अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जबकि कमल को उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। बही दूसरी तरफ डॉ अश्वनी कुमार को सचिव व दीपक को कोषाध्यक्ष चुना गया।