ऊना – अमित शर्मा
दौलतपुर चौक से साबरमती गुजरात तक सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है। जिससे जनता में खुशी की लहर है। उक्त ट्रेन प्रतिदिन साबरमती से चलकर अगले दिन 11:45 बजे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। फिर वापसी में उसी दिन 2:25 बजे दौलतपुर चौक से चलकर अगले दिन 14:55 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इससे पहले 03:40 बजे दौलतपुर चौक स्टेशन से उक्त ट्रेन जयपुर के लिए चलती थी, लेकिन इस के विस्तारीकरण के बाद दौलतपुर चौक-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन नंबर 19717-19718 व 0911/12 साबरमती-अजमेर सुपरफास्ट को मर्ज किया गया है।
अब उक्त ट्रेन 2.25 पर दौलतपुर चौक से चलेगी और करीब 1100 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दौलतपुर चौक से अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, माउंट आबू रोड मेहसाणा से होते हुए साबरमती (अहमदाबाद) पहुुंचेगी।
उधर, मंगलवार को दोपहर बाद 2:25 पर सीधे साबरमती के लिए उक्त ट्रेन पहली बार रवाना हुई। उत्तर रेलवे सलाहकार समिति के निदेशक सुमीत शर्मा ने बताया कि उक्त रेल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र दौलतपुर चौक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जिला मेहसाणा से होते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र साबरमती (अहमदाबाद) तक जाएगी। जिससे प्रदेश के सैकड़ों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।