कांगड़ा – राजीव जसवाल
डॉ आपके द्वार अभियान के अंतर्गत गांव पंचायत बिलासपुर के टीका टहला वार्ड नम्बर 4 मे श्री बालाजी हॉस्पिटल काँगड़ा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप टीम मे मुख्यता लेडी डॉक्टर आस्था,डॉ.पंकज कपूर,नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद. पैरामेडिकल स्टाफ से नर्स हेमलता फार्मासिस्ट पंकज, अजय कुमार. और अरिजीत. सभी ने अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की।
इस कैंप का आयोजन करवाने में मुख्यता युवा वर्ग नेअपनी दिलचस्पी दिखाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें मिस उषा देवी, मिस साक्षी, मिस रिया के साथ साथ अन्य मे सतीश कुमार, कृपाल सिंह,तरसेम लाल, हरनाम सिंह मुख्य रूप से हाजिर थे. इस शिविर में 78 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व् निशुल्क दवाइयां प्राप्त की।उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने करोना गाइडलाइन के अंतर्गत सतर्क रहने व बचाव के उपाय और सुझाव दिए।
कैंप में उपस्थित सुदेश सहोंतरा ने बताया कि जो निशुल्क चिकित्सा शिविर गांव बिलासपुर ब्लॉक नगरोटा सुरियां तहसील देहरा मे दिनांक 16.03.22 को लगाया गया था। उसमे आँखों से संबंधित जाँच के दौरान श्री बालाजी हॉस्पिटल में बुलाया था। दिनांक 21.03 22 को 5 मरीजों का हिमकेयर कार्ड के अंतर्गत आंखों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया।
श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि डॉक्टर आपके द्वार अभियान के अंतर्गत यह निशुल्क सेवा इसी प्रकार से लोगों के आग्रह पर चलती रहेगी।