बिलासपुर – सुभाष चंदेल
एसआईयू बिलासपुर टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिलासपुर की टीम जब गस्त करते हुए घुमारवीं थाना क्षेत्र के समेला मोड़ कुठेड़ा के पास पहुंची तो, पैदल जा रहे दो युवक पुलिस को देख कर घबरा गए ओर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें वंही पकड़ लिया। भागते समय एक युवक ने सड़क किनारे एक लिफाफा फैंक दिया। जिसे चेक करने पर पुलिस को 58.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के तहत कुठेड़ा की तरफ सोमवार को एस.आई.यू. बिलासपुर की टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में गश्त करने कुठेड़ा की तरफ आई हुई थी। जब टीम समेला मोड़ के पास पहुंची तो 2 युवक पैदल आ रहे थे और एस.आई.यू. पुलिस टीम को देख कर दोनों घबरा गए। उन्होंने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर सड़क की नाली की तरफ फैंक दी।
एस.आई. टीम ने उन्हें दौड़ कर थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया और फैंकी वस्तु की जांच करने पर उसमें 58.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना घुमारवीं में दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. बिलासपुर राज कुमार ने की है।