शाहपुर – नितिश पठानियां
होली के उपलक्ष्य में शाहपुर के प्रसिद्ध लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया कृष्ण भजन “होली खेले नंदलाल” रिलीज किया गया। इस भजन में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को होली खेलते रामलीला करते हुए दिखाया गया है। इस गाने का संगीत चिंतपूर्णी स्टूडियो ने दिया है और वीडियो और एडिटिंग एएस पहाड़ी अनमोल ने की है।