लंज- निजी संवाददाता
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के संबंध में निबंध लेखन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इन कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई विद्यालय के विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
चित्रकला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मीनाक्षी जमा दो कक्षा की छात्रा ने प्रथम ,रिया पठानिया जमा दो कक्षा की छात्रा ने द्वितीय स्थान जबकि अंजलि गुलेरिया जमा वन की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा की छात्रा राखी ने प्रथम, मीनाक्षी जमा वन की छात्रा ने द्वितीय स्थान जबकि भाषण प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा की छात्रा राखी ने प्रथम वंशिका पठानिया द्वितीय तथा मन्नत जमा दो कक्षा की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि भाषण प्रतियोगिता में राखी जमा दो कक्षा की छात्रा ने प्रथम वंशिका पठानिया दसवीं कक्षा की छात्रा ने द्वितीय और बबीता और सेजल + 2 कक्षा की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
सड़क सुरक्षा के संबंध में विद्यार्थियों के द्वारा अमरलेला गांव में एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने वैनर, पोस्टर और नारों के द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न की। विद्यार्थियों ने सड़क पर चलने वाले वाहनों को रोककर उन्हें सीट बेल्ट पहनने तथा हेलमेट पहनने के लिए भी प्रेरित किया । विद्यालय के अध्यापकों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी की जा सकती है और अमूल्य जीवन और संपत्ति की रक्षा की जा सकती है। अतः हमें ना केवल सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करना है, अपितु दूसरे लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवीयो तथा र्कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार और निशा कुमारी ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।