धर्मशाला- राजीव जस्वाल
क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला की स्टाफ नर्स को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार के राष्ट्रवार शीर्ष टीकाकरण सूची में पुरस्कार विजेता के रूप में क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला की स्टाफ नर्स इंदु को चुना गया है।
उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से एनआइएचएफडब्ल्यू मुनिरका नई दिल्ली में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक राष्ट्रीय समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश राज्य से चुने गए दो पुरस्कार विजेताओं में से एक इंदू हैं। जबकि दूसरा पुरस्कार विजेता जिला सिरमौर से है। ऐसे में क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला की टीम ने इंदू को इस पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
क्या बोले क्षेत्रीय चिकित्सालय के एसएमएस
क्षेत्रीय चिकित्सालय के एसएमएस डा. गुलेरी ने बताया कि पुरस्कार विजेता स्टाफ नर्स को कोविड पोर्टल से चुना गया है। पुरस्कार विजेताओं को टीकाकरण की संख्या के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कोविड पोर्टल से चुना गया था। उन्होंने बताया कि इससे पूरा स्टाफ काफी खुश है। उन्होंने इंदू के बेहर प्रदर्शन की सराहना की है।