बिलासपुर- सुभाष चंदेल
उपमंडल झंडुत्ता के गांव मुकराना की प्रियांजली महलवाल सुपुत्री हेमराज को युवा विज्ञान पुरस्कार मिलने से पूरे विलासपुर झंडुत्ता में खुशी की लहर है।
यह पुरस्कार 5 फरवरी को शिक्षा मंत्री द्वारा गेयटी थिएटर शिमला मैं मिला। जिसमें उन्होंने ₹80000 पुरस्कार के रूप में प्राप्त कीए।
बताते चलें कि प्रियांजली को यह पुरस्कार 12 कक्षा में पूरे हिमाचल में टॉप 3 में आने पर मिला। प्रियंजलि ने दसवीं की परीक्षा एस०बी०एम० स्कूल झंडुत्ता से उत्तीरण की और जमा दो परीक्षा एसबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से उत्तीरण की है।
वर्तमान में वह नेट की तैयारी कर रही है। इससे पहले दसवीं क्लास में वह पूरे हिमाचल में टॉप 8 में रही थी।
उनके पिता एजुकेशन विभाग धर्मशाला में सैंक्शन ऑफिसर्स के पद पर कार्य कर रहे हैं तथा उनकी माता हेल्थ ऑफिस में सुपरवाइजर के पद पर हैं। माता-पिता को अपनी एक लोती बेटी पर उसकी इस उपलब्धि के लिए बहुत गर्व है।