शिमला- जसपाल ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ दो घंटे चली वार्ता के दौरान मांगें मानने का आश्वासन और स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के लिखित आदेश के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म कर दी।
डाक्टरों ने शुक्रवार से पेनडाउन स्ट्राइक, 26 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 से संपूर्ण हड़ताल का निर्णय वापस ले लिया है। समिति ने आंदोलन को मांगों के पूर्ण होने की अधिसूचना तक स्थगित कर दिया है।
समिति के साथ वार्ता मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल, मुख्य सचिव वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना व स्वास्थ्य सचिव अमिताभ की मौजूदगी में हुई।
यह मांगें मानी गई
चिकित्सकों के वेतन की सीलिंग को पंजाब के बराबर किया जाएगा। यह सीङ्क्षलग बढ़ाकर 2,24,500 करने पर सहमति बनी।
20 प्रतिशत नान प्रेक्टिङ्क्षसग अलाउंस पहली जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा, एनपीए को बेसिक का हिस्सा माना जाएगा।
4-9-14 अधिसूचना कर्मचारियों के लिए जल्द ही जारी होने वाली है। इसे स्थगित कर फिर से नोटिफाई करना पड़ता है।
चिकित्सकों का विशेषज्ञ भत्ता बढ़ाने पर भी सहमति।
मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे डाक्टरों के लिए भी एकेडमिक भत्ता।
दो माह में रिपोर्ट देगी कमेटी
डाक्टरों को एकेडमिक भत्ता, 4-9-14 टाइम स्केल, समयबद्ध पदोन्नति, काडर बढ़ाने व पद उन्नयन जैसी मांगों पर स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी दो माह के भीतर रिपोर्ट देगी।