हमीरपुर- अनिल कपलेश
हमीरपुर में डीआरडीए कार्यालय में छह ब्लाक की महिला पंचायत प्रधानों को सशक्त बनाने के लिए डीआरडीए के सौजन्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला प्रधानों को पंचायत में किए जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी है।
इस दौरान सुजानपुर ब्लाक की दाडला पंचायत की प्रधान रेखा कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डीआरडीए विभाग ने टिप्स दिए हैं कि पंचायत में मनरेगा और अन्य कार्य किस तरह से किए जाएंगे। उन्होंने डीआरडीए और सरकार का आभार जताया और कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि महिला पंचायत प्रधान और सशक्त बन सके।
वहीं दड्डूही पंचायत की प्रधान उषा बिरला ने भी ट्रेनिग मुहैया करवाने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे महिला प्रधानों को सशक्त बनने में मदद मिलेगी तथा महिला पंचायत प्रधान और बेहतरीन तरीके से पंचायत में कार्य कर सकें सकेंगी।
जबकि डीआरडीए के नोडल अधिकारी पवन बनयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार और डीआरडीए विभाग के सौजन्य से प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों और पंचायत में किए जाने वाले कार्यों के बारे में प्रशिक्षण शिविर में जानकारी मुहैया करवाई गई है।
डीआरडीए के प्रोजेक्ट आफिसर केडी कंवर ने बताया कि महिला प्रधानों को प्रदेश सरकार द्वारा जो स्कीम में चलाई जा रही है उन स्कीमों के बारे में इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान अवगत करवाया गया है। महिलाओं को पंचायत में अकाउंट के कार्य किस तरह से किए जाते हैं, के बारे में भी पूरी जानकारी मुहैया करवाई गई है।