सिरमौर- नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 3 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन जीएस चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन उद्योग विभाग की वेबसाइट www.emerginghimachal.hp.gov.in पर कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने अपना आवेदन कर दिया है। वह 3 मार्च को उपायुक्त कार्यालय में साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 1 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं। जिसमें 25 से 35 लेकर प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर में 10.5 करोड़ रूपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
नाहन में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक उपायुक्त राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सहकारी बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा किसानों को रबी व खरीफ फसलों के लिए दिए जाने वाले केसीसी ऋण के लिए वित्त पोषण मापदंड निर्धारित किए गए।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में तय किए गए वित्तपोषण मापदंड के अनुसार ही सभी बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध करवाएंगे। उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक में 27 प्रकार की कृषि फसलों तथा 23 प्रकार की बागवानी से संबंधित फसलों के वित्त मापदंड निर्धारित किए गए।